SBI Mudra Loan Yojna
SBI Mudra Loan Yojna : हैलो दोस्तों अगर आपको SBI बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना है तो आज हमारे इस लेख को आप पूरा अध्यन करना क्योकि आज इस लेख में मुद्रा लोन की सम्पूर्ण जानकारी ाको साझा करूँगा और कैसे आवेदक को लोन क प्रकिर्या करनी है इसके लिए लेख का अध्यन करना जरुरी है I SBI Mudra Loan Yojna
SBI MUDRA LOAN YOJNA (2024-2025)
भारतीय स्टेट बैंक एक भारत का जाना माना सरकारी बैंक है जिसमे वित्तीय ऋण योजना का आप आसानी से लाभ सकते हो I यह प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई एक लोन योजना जिससे छोटे दुकानदारों को आसानी से बिना की दस्तावेज के लिए लोन मिल जाता है जिसके लिए आवेदको को पास उनका किसी भी प्रकार का एक छोटा बिज़नेस शुरू कर सकते या अपने छोटे बिज़नेस में इन इन्वेस्ट ककर सकते है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में तीन प्रकार की लोन योजनाये शामिल है जैसे की शिशु मुद्रा लोन, किशोर मुद्रा लोन, तरुण मुद्रा लोन इन तीनो योजनाओ का हम लाभ उठा सकते है SBI Mudra Loan Yojna
SBI मुद्रा लोन में आपको जिस महीने लोन मिलेगा उसके अलगे 3 महीने बाद आपको किश्ते जमा होना शुरू होती है और सबसे अच्छा फायदा होगा है छोटे दुकानदारों को जिनको शुरू में 3 महीने ब्याज में छूट मिल जाती है I SBI Mudra Loan Yojna
- शिशु मुद्रा लोन – अगर आपको भी शिशु मुद्रा लोन का लाभ लेना है तो इसके लिए सबसे पहले योगयता ये होनी चाहिए की आपका SBI बैंक में बैंक ख़ाता होना चाहिए और बैंक खाता आपका 6 महीने पुराना होना चाहिए और पिछले 6 महीने में आपके खाते से 50 हजार की ज्यादा लेन देन हो I
- किशोर मुद्रा लोन – किशोर मुद्रा लोन में आपको 50 हजार से लेकर 5 लाख तक लोन मिल जाता है लेकिन इसके लिए आपको अपने दस्तावेज बैंक में जमा करवाने पड़ते है जिसके बाद आपको 4-5 दिन की प्रकिर्या में आपको 5 लाख तक लोन दिया है है I SBI Mudra Loan Yojna
- तरुण मुद्रा लोन – तरुण मुद्रा लोन में आपको 50 हजार से लेकर 10 लाख तक लोन मिल जाता है जिसके लिए भी आपको बैंक में अपने दस्तावेज जमा करवा के लोन ले सकते है और तरुण में आपको पिछले तीन साल की ITR की भी जरूरत पड़ती है और आपको पिछले 2 साल पुराना GST सर्टिफिकेट उद्यम सर्टिफिकेट की जरूरत होगी I SBI Mudra Loan Yojna
SBI मुद्रा लोन के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- बैंक में आपको KYC अपडेट होना चाहिए I
- बैंक में और आधार कार्ड में एक ही मोबाईल नंबर लिंक होना चाहिए I SBI Mudra Loan Yojna
- बैंक खाता 6 माह पुराना हों और 50 हजार से ज्यादा की लेन देन हो Bank of india Personal Loan Apply : अब बैंक ऑफ़ इंडिया से मिलेगा 10,000/- से 10 लाख तक लोन, ऐसे करे आवेदन – minibloger.com
ब्याज दर ( Rate of interest )
SBI मुद्रा लोन योजना में आपको 9.50% वार्षिक ब्याज दर मिलता है
Rs.50000 x 1128 EMI ( 60 महीने )
आप घर बैठे BANK OF INDIA से Bank of india Personal Loan Apply कर सकते है
SBI मुद्रा लोन लोन आवेदन प्रकिर्या
SBI मुद्रा लोन में अगर आपको भी घर बैठे आवेदन करना है तो कुछ इस तरह आपको आवेदन प्रकिर्या करनी पड़ेगी I
- सबसे पहले आपको सभी मुद्रा लोन की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है www.sbimudraloan.co.in वेबसाइट ओपन करने के आपको अपनी भाषा का चयन करना है I SBI Mudra Loan Yojna
- भाषा का चयन करने के बाद आपको अपने बैंक से लिंक मोबाईल नंबर दर्ज करने के नंबर दर्ज करने के बाद 4 संख्या का OTP आएगा वो आपको दर्ज करने के बाद आपको अपने आधार नंबर दर्ज करने है और आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको 6 संख्या का OTP आएगा वो दर्ज करना है I
- आधार कार्ड OTP दर्ज करने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करने के और निचे आपको लोन अमाउंट में 50000 अमाउंट दर्ज करना है ध्यान रखे की घर बैठे आपको सिर्फ आपको 50 हजार तक मिल सकता है अगर आपको 50 हजार से ज्यादा लोन चाहिए तो आपको बैंक जाना होगा I
- अकाउंट नंबर को अमाउंट दर्ज करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी केटेगरी का चयन करना है I उसके बाद अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई भी छोटा दुकान है तो आपको उसका नाम दर्ज करना होगा ध्यान रखे की आपको कोई भी दुकान का नाम दर्ज कर सकते है ये सिर्फ एक दस्तावेज में पूर्ति के लिए आपका किसी भी प्रकार का कोई भी वेरफिकेशन नहीं होगा I SBI Mudra Loan Yojna
- दुकान का नाम दर्ज करने के बाद आपको अपनी मंथली इनकम दर्ज करना पड़ेगा उदहारण के लिए 12से 13 हजार दर्ज कर सकते है I
- मंथली इनकम दर्ज करने के बाद आपको अपना निवास स्थान का विवरण दर्ज करना पड़ेगा I
- अपने निवास स्थान का विवरण दर्ज करने के बाद आपको अपनी 1 साल की सेल दर्ज करनी होगी जिसमे आप उदहारण के तोर पर 1 लाख 25 हजार दर्ज कर सकते है I
- अपनी 1 साल की सेल दर्ज करने के बाद आपको अपनी एक साल की वार्षिक आय दर्ज करनी होगी जिसमे आप 1 से 80 हजार तक दर्ज कर सकते है I
- ये सभी प्रकार की सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपके आधार कार्ड नंबर से OTP वेरिफिकेशन होगा और ये OTP दर्ज करने के बाद सिर्फ 5 मिनट बाद आपके अकाउंट में 50000/- लोन जमा हो जायेगा I SBI Mudra Loan Yojna
Read more : Bank of india Personal Loan Apply : अब बैंक ऑफ़ इंडिया से मिलेगा 10,000/- से 10 लाख तक लोन, ऐसे करे आवेदन