Low CIBIl Score Loan
Low CIBIl Score Loan : हेलो दोस्तो, अगर आपको भी खराब सिबिल पर लोन लेना है तो आज हमारा आर्टिकल जो पूरा जरूर पढ़े ! आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे आपका LOW और खराब सिबिल स्कोर पर लोन कैसे अप्लाई करना है
ख़राब सिबिल स्कोर क्या होता हैं
सिबिल स्कोर आपके द्वारा वित्तीय संस्थाओं से लिए गए लोन के वापस जमा करवाने के इतिहास के आधार पर दिया गया एक स्कोर हैं। यह 300 से 900 के मध्य का एक स्केल हैं। एक सामान्य सिबिल स्कोर 680 से शुरू होता हैं जो लोन लेने के लिए सबसे न्यूनतम सिबिल स्कोर हैं। Low CIBIl Score Loan
ख़राब सिबिल स्कोर:- बैंक या अन्य किसी वित्तीय संस्था से लिए गए लोन, फाइनेंस आदि को समय से ना जमा करवाने या किस्त ड्यू होने की स्थति में बैंक द्वारा आपको दिए जाने वाले सिबिल स्कोर में कटौती की जाती हैं जिससे आपका रिकॉर्ड ख़राब हो जाता हैं। ऐसी स्थति में भविष्य में आपको लोन मिलने की संभावना कम हो जाती हैं। Low CIBIl Score Loan
सिबिल स्कोर कम या ख़राब क्यू हो जाता
कम CIBIL स्कोर के कारण:
- क्रेडिट कार्ड या लोन के भुगतान में देरी।
- अधिक क्रेडिट कार्ड या लोन लेना।
- क्रेडिट उपयोग की अधिक सीमा।
- क्रेडिट इतिहास में गलत जानकारी।
- क्रेडिट खातों की अधिक संख्या।
- लोन या क्रेडिट कार्ड की अधिक आवेदन।
- क्रेडिट स्कोर की जांच में त्रुटि। Low CIBIl Score Loan
खराब CIBIL स्कोर के कारण:
- लोन या क्रेडिट कार्ड के भुगतान में लगातार देरी।
- क्रेडिट कार्ड या लोन की अधिक सीमा का उपयोग।
- क्रेडिट खातों की अधिक संख्या में देरी या चूक।
- क्रेडिट इतिहास में गलत जानकारी या धोखाधड़ी।
- अदालती आदेश या कर्ज में फंसना।
- क्रेडिट स्कोर की जांच में त्रुटि।
- क्रेडिट खातों की समाप्ति या बंद करना।
CIBIL स्कोर सुधारने के तरीके:
- समय पर क्रेडिट कार्ड या लोन के भुगतान करें।
- क्रेडिट उपयोग की सीमा को कम रखें।
- क्रेडिट खातों की संख्या को कम रखें।
- क्रेडिट इतिहास की जांच करें और गलत जानकारी को सुधारें।
- क्रेडिट स्कोर की जांच करें और सुधार के लिए कदम उठाएं।
- क्रेडिट खातों को समाप्त या बंद न करें।
- क्रेडिट स्कोर को नियमित रूप से जांच करें। Low CIBIl Score Loan
मोबाइल ऐप्स से लोन
- CASHe
- Money View
- KreditBee
- PaySense
- NIRA
- MoneyTap
- Home Credit
- mPokket
- EarlySalary
- FlexSalary
- Stashfin
- Olyv
Low Cibil Score Loan Online Apply
- अपने मोबाइल में वित्तीय संस्था (जो ख़राब सिबिल स्कोर पर लोन उपलब्ध करवाती हो) की मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप को ओपन करें तथा New Registration पर दबायें।
- अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें। Low CIBIl Score Loan
- दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगी जिसे दिए गए OTP बॉक्स में निश्चित समय के अंदर दर्ज करें तथा सबमिट करें।
- अब अपनी निजी पहचान की जानकारी नाम, पता, ई मेल आदि दर्ज करें तथा संबंधित मोबाइल ऐप में अपना नया खाता बनायें।
- इसके बाद ऐप में अपना Pan Card अटैच करें।
- ऐप के होम पेज पर जाएं तथा Instant Loan से संबंधित विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद लोन लेने के लिए संबंधित संस्था द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। इस काम में जल्दबाजी ना करें।
- अब आवश्यक लोन राशि दर्ज करें। Low CIBIl Score Loan
- इस प्रकार के लोन के लिए आप 5,000/- रुपये से अधिकतम 50,000/- रुपये तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं।
- ब्याज डर के साथ मासिक किस्तों का चयन करें।
- अब लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज बतायें गए फॉर्मेट में अपलोड करें।
- सामान्यतः लोन के लिए दस्तावेज PDF फॉर्मेट में तथा फोटो आदि JPEG फॉर्मेट में मांगे जाते हैं। Low CIBIl Score Loan
Read More : IDFC Bank Online Loan 2024 : सबसे कम ब्याज में मिल रहा है लोन, मोबाइल से करें अप्लाई…