Home Loan Insurance Kyu jaruri hai or kaise hoga, or Kya Benefits hai Eske hindi me 2024

newstartup2030@gmail.com
5 Min Read

Home Loan Insurance Kyu jaruri hai or kaise hoga

Home Loan Insurance Kyu jaruri hai or kaise hoga : हेलो दोस्तों | घर आदमी का एक सपना होता है और बड़े अरमानो से और बहुत मेहनत करने के बाद अपने सपनो का घर बनवा पता है और इस सपनो को घर को सुरक्षित रखने के लिये घर का बीमा करवाना बहुत ज्यादा जरुरी है इसके बहुत प्रकार है जैसे की हमारे इस Article मे आपको सारी जानकारी मिल जाएगी इसे ध्यान से पढ़े…

देश में अभी तक होम लोन इंश्योरेंस को अनिवार्य नहीं किया गया है। यह सब इच्छानुसार है। कई कंपनी ग्राहक को होम लोन के साथ ही होम लोन इंश्योरेंस का  लाभ देता है। इसके अलावा कई व्यक्ति अपने इंटरेस्ट पर होम लोन के साथ हम लोन इंश्योरेंस लेते हैं। होम लोन इंश्योरेंस में होम लोन रीपेमेंट की दिक्कत नहीं होती है। अगर लोन धारक की मृत्यु हो जाती है तब भी समय से लोन का भुगतान होता रहता है। Home Loan Insurance Kyu jaruri hai or kaise hoga

यह आप पर पूरी तरह निर्भर करता है कि आप होम लोन इंश्योरेंस लेते हैं या नहीं। अगर आप होम लोन इंश्योरेंस लेते हैं तो आपको विभिन्न कंपनियों की पॉलिसी की तुलना करना चाहिए और उसमें से जो बेस्ट हो उसे सेलेक्ट करना चाहिए।

Home Loan Insurance क्यों जरुरी है ?

घर आदमी का सपना होता है और आदमी बड़े अरमानों के साथ इसे बनवाता है. लिहाजा सपनों के घर को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी उपाय काफी अहम है. इन्हीं उपायों में से एक है होम इंश्योरेंस. अगर आप समय रहते उचित होम इंश्योरेंस कवर नहीं लेते हैं तो बाद में आपको अपनी जेब कुछ ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है. इसलिए स्वास्थ्य के साथ-साथ घर की सुरक्षा को लेकर भी सजग रहना जरूरी है. Home Loan Insurance Kyu jaruri hai or kaise hoga

इंडस्ट्री के जानकार लोगों के मुताबिक, होम और प्रॉपर्टी इंश्योरेंस को बहुत ज्यादा वैल्युएबल प्रोडक्ट के रूप में देखना महत्वपूर्ण है. एक कॉम्प्रेहेंसिव होम इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत, इंश्योरेंस कंपनी बाढ़ सहित प्राकृतिक आपदा से होने वाले किसी भी नुकसान के लिए कवरेज प्रदान करती है Home Loan Insurance Kyu jaruri hai or kaise hoga

क्या क्या कवर होता है


हमारा घर सबसे मूल्यवान एसेट्स में से एक है. होम इंश्योरेंस होने से किसी बुरी दुर्घटना के होने पर यह वित्तीय तनाव को कम करता है. एक मजबूत होम इंश्योरेंस प्लान की मदद से आप खुद को ज्यादातर प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप, तूफान, बाढ़, भूस्खलन आदि के लिए सुरक्षा दिला सकते हैं. इसके साथ आग, धमाका आदि पर भी कवर मिलता है. Home Loan Insurance Kyu jaruri hai or kaise hoga

घर बीमा एक प्रकार का बीमा है जो आपके घर और उसकी सामग्री को विभिन्न खतरों से सुरक्षित करता है, जैसे कि:

  1. आग
  2. चोरी
  3. प्राकृतिक आपदाएं (भूकंप, बाढ़, तूफान)
  4. दुर्घटनाएं

घर बीमा के प्रकार: Type of Home loan Insurance

  1. स्टैंडर्ड होम इंश्योरेंस
  2. कॉम्प्रिहेंसिव होम इंश्योरेंस
  3. लॉन्ग-टर्म होम इंश्योरेंस

घर बीमा के लाभ: Home Loan Benifits

  1. घर और सामग्री की सुरक्षा
  2. वित्तीय सुरक्षा
  3. मानसिक शांति
  4. भविष्य के लिए सुरक्षा
  5. कर लाभ

घर बीमा कैसे होगा: How Will the Home Insurance

  1. बीमा कंपनी चुनें
  2. ऑनलाइन आवेदन करें
  3. आवश्यक दस्तावेज जमा करें
  4. प्रीमियम का भुगतान करें
  5. पॉलिसी दस्तावेज प्राप्त करें

आवश्यक दस्तावेज: Documents Req.

  1. पहचान प्रमाण
  2. पता प्रमाण
  3. घर का मालिकाना दस्तावेज
  4. घर का मूल्यांकन दस्तावेज

घर बीमा के लिए सर्वश्रेष्ठ कंपनियां: Home Loan Best Plan

  1. एलआईसी होम इंश्योरेंस
  2. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड होम इंश्योरेंस
  3. एचडीएफसी एर्गो होम इंश्योरेंस
  4. रिलायंस होम इंश्योरेंस
  5. टाटा एआईए होम इंश्योरेंस I Home Loan Insurance Kyu jaruri hai or kaise hoga

Read More : Health Insurance के सबसे अच्छे फायदे जानिये | 50 लाख तक Free इलाज मिलेगा और ये अच्छे फायदे मिलेंगे ….?

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *